स्कूल से लौट रहे युवक पर हुआ जानलेवा हमला, हालत गंभीर

Spread the love

हल्द्वानी: एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर पुत्र पर जानलेवा हमला करने और जातिसूचक शब्दों के प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस को सौंपी तहरीर में सुल्ताननगरी, पूर्वीखेड़ा, गौलापार निवासी त्रिलोक चन्द्र आर्या पुत्र हीरा राम ने कहा है कि उसका पुत्र धीरज काठगोदाम स्थित बाल संसार स्कूल में अध्ययनरत है।

आरोप है कि बीती दोपहर जब वह स्कूल से वापस लौट रहा था तो काठगोदाम निवासी राहिल ने अपने साथियों के साथ उसका रास्ता रोक लिया और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। विरोध पर आरोपियों ने उसके पुत्र को जान से मारने की नियत से घरों की छतों से पथराव कर दिया। जिसमें उसके पुत्र के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत के चलते उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया।

पीड़ित ने आरोपितों से जानमाल का खतरा बताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Previous post अमित शाह ने गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में किया प्रतिभाग
Next post आम आदमी पार्टी देशभर में लगा रही ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर