एई-जेई भर्ती प्रकरण में 5 की संपत्ति होगी जब्त

Spread the love

हरिद्वार: राज्य लोक सेवा आयोग की पटवारी व एई-जेई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक कर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले नकल माफिया पर शिकंजा कस दियाI मास्टरमाइंड संजय चतुर्वेदी व उसकी पत्नी रितु चतुर्वेदी समेत पांच सदस्यों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी शुरू हो गईI

एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर कनखल थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में मास्टरमाइंड संजय चतुर्वेदी व उसकी पत्नी रितु चतुर्वेदी समेत पांच सदस्यों की संपत्ति जब्त करने की तैयारी शुरू हो गई है। गैंग के इन पांच सदस्यों की संपत्ति का मूल्यांकन करते हुए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि लोक सेवा आयोग के निलंबित अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी उसकी पत्नी रितु चतुर्वेदी, राजपाल, संजीव कुमार दुबे और रामकुमार की कुल 75 लाख 60 हजार की सम्पत्ति का मूल्यांकन किया गया है।
चिन्हित सम्पत्ति में बरामद 41.50, लाख की नगदी व 34.12 लाख रुपये कीमत के प्लॉट शामिल हैं। सम्पत्ति जब्तीकरण की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गईI

Previous post कैट ने खारिज की आईएफएस विनोद सिंघल की याचिका
Next post अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 84वीं बैठक