खालिस्तान समर्थक अमृतपाल को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट

Spread the love

देहरादून: खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर उत्तराखंड प्रशासन अलर्ट मोड में है I उत्तराखंड के रास्ते नेपाल भागने की आशंकाओं के बीच उसकी लोकेशन उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में मिलने के बाद बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग कड़ी कर दी है।

वारिस पंजाब दे के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की खोज अभी भी जारी है I अमृतपाल के साथियों की पंजाब में हुई गिरफ्तारी के बाद उसके नेपाल के रास्ते विदेश भागने की आशंका है। जिसके बाद से उत्तर प्रदेश से सटे बिजनौर, मुरादाबाद, बरेली, रामपुर और पीलीभीत के साथ ही पड़ोसी नेपाल से सटे बॉर्डर को सील कर चेकिंग की जा रही है।

वहीं, फरार अमृतपाल और उसके चार साथियों के पोस्टर सार्वजनिक स्थलों पर चिपका दिए गए हैं। अमृतपाल सिंह की लोकेशन लखीमपुर खीरी में ट्रेस होने की सूचना के बाद वाहनों के साथ ही पैदल आने वालों पर नजर रखकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

वहीं, सोशल मीडिया में अमृतपाल को फॉलो और लाइक करने वालों को भी चिन्हित किया जा रहा है I जिसके बाद पुलिस द्वारा उनकी काउंसलिंग की जा रही है I

Previous post गुरपतवंत सिंह पन्नू ने रामनगर में होने वाली जी20 बैठक को लेकर दी धमकी
Next post जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं, तुरंत निस्तारण के दिए निर्देश