एटीएम लूटने पहुंचे बदमाशों को पुलिस ने दबोचा रंगे हाथ, लाखों की चोरी होने से बाल-बाल बची

Spread the love

हरिद्वार: एटीएम लूटने पहुंचे बदमाशों को पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा I हालांकि पुलिस के पहुंचने तक बदमाशों ने एटीएम तोड़ दिया था पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाखों के कैश की चोरी होने से बचा ली I बदमाशों के पास से घातक हथियार व अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

जानकारी के अनुसार बीती  रात करीब 2.30 बजे चेतक पर तैनात पुलिसकर्मी सुनील राणा व गजय तोमर को गश्त के दौरान जगजीतपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के अंदर से कुछ आवाजे सुनाई दी। नजदीक जाने पर जेनरेटर की आड़ लिए एक लड़का दिखने पर पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ कर पूछताछ की। लड़के ने अन्य साथियों के साथ मिलकर एटीएम तोड़कर डकैती डालने की योजना के बारे में बताया। जिसकी सूचना तत्काल ही दोनो कर्मियों ने थाने को दी।

सूचना मिलने पर जल्द ही थाने से अन्य फोर्स मौके पर पहुंची और एटीएम के अंदर घुसे अन्य बदमाशों को सुझबुझ दिखाते हुए पकड़ लिया गया। बदमाशों के पास से तमंचे, एटीएम तोड़ने के लिए लाई गई हथौड़ी, कुल्हाड़ी, मिर्ची पाउडर व अन्य सामान बरामद हुआ। हालांकि इस दौरान आरोपियों द्वारा एटीएम मशीन तोड़ ली गई थी, लेकिन इससे पहले कि बदमाश पैसे निकालते पुलिस में उन्हे दबोच लिया। पूछताछ में उन्होने अपना नाम अमन पुत्र मुकेश, अभिषेक पुत्र सीधक सिंह निवासी मुंडाखेड़ा लक्सर, विशाल पुत्र रवि, दीक्षांत पुत्र विनोद व नरेश पुत्र सेवाराम निवासी फेरपुर पथरी बताया।

पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हे न्यायालय में पेश कर दिया है। बैंक प्रबंधन से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उस समय एटीएम मशीन में 13 लाख 54 हजार रूपये मौजूद थे। जिन्हे पुलिस सर्तकता के वजह से बचा लिया गया।

Previous post जोशीमठ प्रभावितों के लिए एचडीएफसी बैंक द्वारा पहुंचाई गई राहत सामग्री, मुख्यमंत्री ने किया फ्लैग ऑफ
Next post अप्रैल में शुरु हो सकती हैं हेली एंबुलेंस सेवा