मौन पालन को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए उठाए गए आवश्यक कदम: सीएम धामी

Spread the love

देहरादून: मुख्यमंत्री आवास परिसर में शुक्रवार को शहद प्रसंस्करण का कार्य किया गया। मुख्यमंत्री आवास परिसर में 22 दिनों के अन्तराल में लगभग 40 किग्रा शहद का उत्पादन हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को मौन पालन को आम जनमानस तक पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में मौन पालन को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयासों की जरूरत है।

राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड के सदस्य अजय सैनी ने मौन पालन के सम्बन्ध में जानकारी दी। उद्यान प्रभारी दीपक पुरोहित ने शहद प्रसंस्करण की जानकारी दी।

Previous post पहले रमजान के पहले जुम्मे पर नमाज अता कर मांगी गयी दुआ
Next post मुख्य सचिव ने की स्वयं सहायता समूहों को बढ़ावा देने के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक