सीएम धामी ने चारधाम यात्रा को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने के दिए निर्देश

Spread the love

देहरादून: आगामी चारधाम यात्रा को व्यवस्थित ढंग से संचालित करने को लेकर मुख्यमंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं| मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा के प्रति सकारात्मक वातावरण बने इस पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने पर्यटन एवं पुलिस के अधिकारियों को चारधाम यात्रा से जुडे जिलाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर आवश्यक तैयारियों को अन्तिम रूप देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यात्रा मार्ग से जुडे व्यवसायियों की भावनाओं का भी सम्मान हो यह भी देखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा में इस वर्ष की अपेक्षा और अधिक श्रद्धालु प्रदेश में आयेंगे इस दृष्टि से व्यवस्थायें की जानी जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने यात्रा व्यवस्थाओं को 15 अप्रैल तक पूर्ण किये जाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने यात्रा रूट की सड़को के सुधार के साथ यात्रियों की सुविधा से सम्बन्धित व्यवस्थाओं पर प्रभावी कार्ययोजना के साथ कार्य करने के भी निर्देश दिए।

Previous post सीएम धामी ने सचिवालय बैडमिंटन क्लब की स्मारिका ‘‘प्रयास’’ का किया विमोचन
Next post नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश की 824 बहनों को मिली स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में नियुक्ति