कैबिनेट मंत्री ने कैदियों संग मनाया जेल दिवस

Spread the love

-क्रिकेट प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

हरिद्वार: प्रदेश कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने रोशनाबाद स्थित जिला कारागार में आयोजित जेल दिवस कार्यकम में प्रतिभाग किया| इस दौरान उन्होंने डॉ. भीम राव अंबेडकर व महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यापर्ण किया| साथ ही उन्होंने जिला कारागार में स्थापित विभिन्न यूनिटो का निरीक्षण किया|

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि निश्चित ही आज जिला कारागार आकर और कैदियों से मिलकर जेल के प्रति जो उनकी अवधारणा बनी हुई थी उसे जानने व समझने का मौका मिला| साथ ही यह देखकर अच्छा लगा कि यहां पर बंदी लोग सिलाई, कढ़ाई, बुनाई, बागवानी सहित कई अन्य प्रकार के कार्य करते हुए अपना कौशल बढ़ा रहे हैं। वही उन्होंने इस अवसर पर कारगर में स्थित चिकित्सालय में उपचार करा रहे बंदियों से उनका हालचाल जाना।

रेखा आर्या ने सभी को चैत्र नवरात्रि ,नवसंवत्सर व रमजान की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आप सभी कैदी यहां पर जिस भी अपराध के कारण आए हैं अगर आप आज अपने उस अपराध का पश्चाताप कर रहे है और जिस प्रकार से यहां पर आप सभी के द्वारा अलग अलग कार्य किये जा रहे है वह स्वयं में बड़ी बात है।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि जब आप सभी कैदी यहां से बाहर जाए तो एक बेहतर इंसान बनकर जाए और समाज की मुख्यधारा में सम्मलित हो। आप आज अगर यहां है तो कल बाहर होंगे ऐसे में आप सभी को अपने पूर्व के व्यवहार को बदलना होगा ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण हो।

इस दौरान रेखा आर्या ने जिला कारागार में क्रिकेट प्रतियोगिता का भी शुभारंभ किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि जेल से संबंधित जो भी समस्याएं चाहे वह पैरोल, स्वास्थ्य, महिलाओं की बेहतरी से जुड़ी हैं, उनपर अवश्य कार्य किया जाएगा ताकि कैदियों का भविष्य बेहतर हो सके।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक मनोज आर्या, रेल मंत्रालय सदस्य मनोज गौतम, भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी, उपाध्यक्ष लव शर्मा, वैश्य समाज अध्यक्ष विशाल गर्ग, शिवम शर्मा, रमेश सैनी, मुनीश सैनी, डीएसओ मुकेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री सुलेखा सहगल सहित सम्बन्धित पदाधिकारी/अधिकारीगण उपस्थित रहें।

Previous post नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश की 824 बहनों को मिली स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में नियुक्ति
Next post कोर्ट ने राहुल गांधी को सुनाई दो साल की सजा