जिलाधिकारी ने ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने के दिए निर्देश

Spread the love

रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में आम जनमानस को जागरुक कराने के निर्देश दिए| उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार चालान करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने परिवहन, राजस्व व पुलिस के अधिकारियों को समय-समय पर संयुक्त निरीक्षण करते हुए चैकिंग अभियान चलाया जाने व शराब पीकर वाहन चलाने, तेज रफ्तार, बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट व ओवर लोडिंग के वाहन चलाने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाने के निर्देश दिए| उन्होंने कहा किदुर्घटनाग्रस्त संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए उनमें जो भी आवश्यक कार्यवाही एवं कार्य किए जाने हैं, वह समय से पूर्ण करना सुनिश्चित कर लिया जाए।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने परिवहन विभाग को सभी सड़कों में जगह-जगह पर साईन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो नव निर्मित सड़कें तैयार की गई हैं उन सड़कों का सभी अधिकारी औचक निरीक्षण करते हुए रोड पास करने की संस्तुति प्रदान की जाए यदि किसी सड़क में कोई कमी है तो उसको तत्काल संबंधित को कमी को दूर करने के लिए सूचना उपलब्ध कराई जाए।

जिलाधिकारी ने सड़क से जुड़े अधिकारियों को अपनी-अपनी सड़कों का रख-रखाव ठीक ढंग करने व सभी सड़कों की कलमठों एवं नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाने के निर्देश दिए| साथ ही उन्होंने किसी भी सड़क में कलमठ बंद होने से नाली का पानी सड़क में न जाए तथा सड़क को किसी प्रकार की कोई क्षति न हो एवं सड़क क्षतिग्रस्त होने से किसी प्रकार की कोई दुर्घटना न हो तथा जिन सड़कों के किनारे मलवा पड़ा है उस मलबे को भी शीघ्रता से शीघ्र हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाने की बात कही।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने निर्देश दिए कि सड़क किनारे किसी भी प्रकार से कोई अतिक्रमण न हो एवं अनावश्यक वाहन खड़े न हों यदि ऐसा पाया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित मजिस्ट्रीयल जांच की कार्यवाही समय से सुनिश्चित कराई व इसमें व्यक्ति के मुआवजा की कार्यवाही समय से सुनिश्चित की जाने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक डाॅ. विशाखा अशोक भदाणे, पुलिस उपाधीक्षक प्रबोध कुमार घिल्डियाल, अधि. अभि. लोनिवि जेएस रावत, ऊखीमठ मनोज भट्ट, अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई कमल सिंह सजवाण, जखोली ओम जी गुप्ता, एनएच राजवीर सिंह चौहान, जिला आबकारी अधिकारी दीपाली शाह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एनके ओझा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सुशील कुमार कुरील सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Previous post महिला सहित तीन बच्चों की मौत, सुसाइड नोट से हुआ बड़ा खुलासा
Next post कबाड की दुकान में लगी आग, आस-पास की झोपडियों और वाहन झुलसे