मौसम विभाग का येलो अलर्ट पहाड़ी क्षेत्रों में हो सकती है बर्फबारी

Spread the love

देहरादून: कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों में गरज के साथ बिजली चमकेगी। इसके अलावा कई क्षेत्रों में ठंडी हवाएं भी चलेंगी। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण राज्य में आगामी कुछ दिनो तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
वहीं, तीन हजार मीटर से कम ऊंचाई वाले इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों में गरज के साथ बिजली चमकेगी। इसके अलावा कई क्षेत्रों में ठंडी हवाएं भी चलेंगी। 19 मार्च को राज्य के कई स्थानों पर बारिश के आसार हैं।

Previous post मुख्यमंत्री पलायन रोकथाम योजना के तहत अधिकारी करें गांवों का सर्वेक्षण: डीएम रुद्रप्रयाग
Next post अतिक्रमण हटाने को लेकर बवाल,भारी फोर्स तैनात