केजरीवाल ने खेला इशारों में खेल, केंद्र सरकार को बताया हिरण्यकश्यप

Spread the love

देहरादून: शराब घोटाले मामले में मनीष सिसोदिया को लेकर भाजपा और आप एक दुसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं गवा रहे है I जिसके चलते पलटवार करते हुए केजरीवाल ने केंद्र सरकार को हिरण्यकश्यप ही कह डाला I

केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट में लिखा कि, ‘हिरण्यकश्यप अपने आपको भगवान मान बैठा था। उसने प्रह्लाद को ईश्वर की राह से रोकने के अनेक प्रयत्न किए, ज़ुल्म किए आज भी कुछ लोग अपने आपको भगवान मान बैठे हैं। देश और बच्चों की सेवा करने वाले प्रह्लाद को कारागृह में डाल दिया पर न प्रहलाद को वो तब रोक पाए थे, न अब रोक पाएंगे।’

गौरतलब है कि इससे पहले भाजपा ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का एक पोस्टर जारी कर उन्हें घोटालेबाज बताया है और केजरीवाल को उनका सरगना बताने की कोशिश की है। भाजपा ने पोस्टर ट्वीट करते हुए लिखा, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र तो झांकी है, इनका सरगना केजरीवाल अभी बाकी है।

Previous post इन्फ्लुएंजा वायरस से एक व्यक्ति की हुई मौत
Next post कार दुर्घटनाग्रस्त में सात लोग हुए घायल