प्रदेश में बनेगा देश का पहला मिल्क बैंक, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा

Spread the love

देहरादून: प्रदेश में सरकारी क्षेत्र में देश का पहला मदर मिल्क बैंक बनेगा। इसकी घोषणा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने की है I जिन नवजात शिशुओं की माँ की मृत्यु प्रसव के दौरान हो गई है, उन्हें मिल्क बैंक के द्वारा दूध उपलब्ध कराया जाएगा I

डॉ.रावत ने कहा कि प्रदेश में शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए सरकार गर्भवती महिलाओं की संस्थागत डिलीवरी पर फोकस कर रही है। सरकार के प्रयास से जहां शिशु मृत्यु दर में उत्तराखंड का देशभर में 32वां स्थान था, वहीं आज घटकर 26वां स्थान हो गया है। इसे और कम करने के प्रयास जारी हैं।

उन्होंने बताया कि सरकार ने गर्भवतियों को निशुल्क अस्पताल लाने-ले जाने की व्यवस्था की है। ‘ऐजा बोई योजना’ भी चलाई जा रही है, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं को दो हजार रुपये दिए जाते हैं। 1500 रुपये माताओं के खाने के लिए और पांच सौ रुपये बच्चे के नामकरण के लिए दिए जा रहे हैं।

बताया कि शिशु-माता मृत्युदर कम करने के लिए सरकार की ओर से एक और योजना बनाई जा रही है। इसके तहत गर्भवती महिलाओं को 15 दिन पहले होम स्टे में रखा जाएगा। इसके लिए होटल, अस्पताल आदि में व्यवस्था की जाएगी।

Previous post राजस्व बढ़ाने के लिए अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिस का किया जाय अध्ययन: सीएम धामी
Next post रोजगार सृजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं वन क्षेत्र की गतिविधियां: मुख्य सचिव