पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, तीन लाख की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

Spread the love

कोटद्वार: पुलिस ने तीन लाख की स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।

पौडी पुलिस कप्तान श्वेता चैबे के निर्देश पर जनपद में नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इसी क्रम में कोटद्वार पुलिस ने चैकिंग के दौरान काशीरामपुर तत्ला से 20 ग्राम स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। इसकी कीमत अंर्तराष्ट्रीय बाजार में तीन लाख रूपए बताई जा रही है।

पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रोहित नेगी (पुत्र राजमोहन नेगी,निवासी काशीपुर तत्ला कोटद्वार) बताया। आरोपी ने बताया कि उसने गंगापुर बरेली से स्मैक खरीदी थी। जिसको कोटद्वार क्षेत्र मे बेचा जाना था।

Previous post 16 केन्द्रों पर पीसीएस मुख्य परीक्षा आज, सख्ती के निर्देश
Next post कांग्रेस नेता पवन खेड़ा गिरफ्तार,पीएम मोदी के पिता पर की थी अमर्यादित टिपण्णी