महिला से मारपीट करना पुलिसकर्मियों को पड़ा भारी, कोर्ट के आदेश पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Spread the love

देहरादून: एसओ समेत चार पुलिसकर्मियों ने महिला को थाने लाकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पति-पत्नी के साथ मारपीट कीI पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिद्वार में सिडकुल थाने के तत्कालीन प्रभारी प्रशांत बहुगुणा, कोर्ट चौकी प्रभारी दिलवर सिंह और दो सिपाही सहित 10 लोगों के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोप है कि महिला को थाने में लाकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए एसओ समेत चार पुलिसकर्मियों ने पति-पत्नी के साथ मारपीट की। पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Previous post सूबे में बनेंगे एक हजार क्लस्टर मॉडल स्कूल: धन सिंह रावत
Next post सरोगेसी व एआरटी प्रकरणों का समयबद्ध हो निस्तारणः धन सिंह रावत