चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, चार आसान माध्यम से कराए पंजीकरण

Spread the love

देहरादून: 22 अप्रैल से उत्‍तराखंड में चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा। जिसको लेकर सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है I गंगोत्री व यमुनोत्री के कपाट 22 अप्रैल, केदारनाथ के 25 व बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल को श्रद्धालुओं के लिए खोले जाएंगे।

इस बार भी चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है I  21 फरवरी सुबह सात बजे से आनलाइन व आन काल माध्यमों से पंजीकरण शुरू हो गए हैं। श्रद्धालु चार तरह से पंजीकरण करा सकते है I प्रथम चरण में केदारनाथ और बदरीनाथ धामों के लिए पंजीकरण किए जाएंगे। दोनों धामों के लिए प्रतिदिन 55 से 60 प्रतिशत पंजीकरण होंगे। प्रथम चरण में केदारनाथ व बदरीनाथ के लिए प्रतिदिन नौ हजार व दस हजार पंजीकरण किए जाएंगे।

पंजीकरण कराने के तरीके

वेबसाइट:- registrationandtouristcare.uk.gov.in वाट्सएप नंबर 91-8394833833 (Yatra टाइप करें) टोल फ्री नंबर 0135-1364 एप touristcareuttrakhand श्रद्धालुओं के लिए पुलिसकर्मी सीखेंगे भाषा

चार धाम यात्रा ड्यूटी में तैनात पर्यटन पुलिस को इस बार विभिन्न राज्यों की भाषाओं का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि दक्षिण भारत क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं को भाषायी आधार पर समस्या का सामना न करना पड़े।

Previous post छात्रों को मिलेगी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग, सीएम ने किया एलान
Next post सोनू निगम और साथी कलाकारों के साथ हुई बदसलूकी, शिवसेना विधायक के बेटे पर लगा आरोप