जोशीमठ भू-धंसाव: दरारों का सिलसिला शुरू, सीएम ने बुलाई आपातकालीन बैठक

Spread the love

देहरादून: जोशीमठ नगर में भू-धंसाव से दरारें आने का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। जिसके चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपातकालीन बैठक बुलाई हैं। सीेएम का फरमान मिलते ही आपदा प्रबंधन विभाग और वरिष्ठ अधिकारी बैठक में पहुंच गए हैं। 

बता दें, दो दिन पहले यहां सिंहधार वार्ड के कुछ मकानों में हल्की दरारें आईं जबकि कुछ पुरानी दरारें बढ़ गईं जिससे क्रैकोमीटर भी चटक गए। वहीं अब मनोहर बाग वार्ड के खेतों में पुरानी दरारें बढ़ने लग गई हैं जिसने लोगों के साथ-साथ सरकार को चिंता में डाल दिया है।

Previous post भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार की जाए योजनाएं: मुख्य सचिव
Next post भर्ती धांधली को लेकर सड़कों पर उतरे युवा, उठाई नकलरोधी कानून की मांग