मजदूर ने अपने साथी की कुल्हाड़ी से की हत्या

Spread the love

देहरादून: रायपुर में एक मजदूर ने अपने साथी की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं|

पुलिस ने बताया कि विजयपाल (निवासी मध्यप्रदेश) यहां एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करता था। उसके साथ में ही हरिराम नाम का मजदूर भी रहता था। दोनों में रात के समय किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इस बीच हरिराम ने वहां रखी कुल्हाड़ी से विजयपाल के मुंह पर वार कर दिया। एक के बाद एक हरिराम ने कई वार कर दिए। इससे विजयपाल की मौके पर मौत हो गई।

वहीं हरिराम मौके से भाग निकला। सुबह के वक्त जब पुलिस को सूचना मिली तो मौके से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ज्ञ। पुलिस ने थोड़ी देर पहले हत्यारोपी हरिराम को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों के बीच पत्नी को लेकर विवाद होने की बात सामने आ रही है।

Previous post कांग्रेस में छिड़ी अंदरूनी सियासत, हरक सिंह और हरीश रावत के बीच आई हरिद्वार लोकसभा सीट
Next post गैरसैंण को धीरे-धीरे बनाया जाएगा स्थायी राजधानी: विधानसभा अध्यक्ष