प्रोपर्टी डीलिंग विवाद के चलते युवक की गोलियों से भूनकर हत्या

Spread the love

हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर में प्रोपर्टी डीलर अमरदीप चैधरी को घर बुलाकर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि अमरदीप की हत्या उसी के पार्टनर ने अपने दो बेटों के साथ मिलकर की हैI अमरजीत चौधरी पूर्व में भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष रह चुका हैI परन्तु कुछ समय पूर्व वो कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गया थाI  

घटना के मुताबिक अमरदीप के पार्टनर राजकुमार मालिक ने रविवार रात उसे अपने घर बुलाया, जिसके बाद अमरदीप अपने साथी सोनू राठी के साथ मोटर साईकिल से उसके घर पहुंचा, इस दौरान अमरदीप और राजकुमार मालिक के बीच प्रोपर्टी कारोबार को लेकर बहस के साथ धक्का मुक्की हो गई ,विवाद इतना बढ़ गया कि वहीं मौजूद राजकुमार के दो बेटे मनदीप और हर्षदीप ने अमरदीप पर ताबड़तोड़ फायर कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस घटना की सूचना जब साथी सोनू राठी ने अमरदीप के भाई बादल चौधरी को दी तो वो भी सीधे घटना स्थल पहुंच गया, बताया जा रहा है कि हत्यारों ने बादल चौधरी और सोनू राठी पर भी फायरिंग कर दी जिसमें दोनों बाल बाल बचे गए I

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अमरदीप को एंबुलेंस से मेला अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ सिटी मनोज कुमार ठाकुर सहित पुलिस घटनास्थल और पहुंची। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद की बात सामने आई है। 

हत्या के तीनों आरोपियों को सोमवार सुबह होने तक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैI ह्त्या के कारणों को लेकर उनसे पूछ ताछ जारी हैI

जानकारी के अनुसार भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रहे अमरदीप चैधरी की राजनीति में शुरुआत गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र संघ से हुई। अमरदीप के खिलाफ कनखल थाने में कई मुकदमे दर्ज होने के साथ ही गैंगस्टर की कार्रवाई भी पिछले दिनों हुई थी। पूर्व में अमरदीप को जिला बदर भी किया गया थाI

Previous post फर्जी डॉक्टर डिग्री रजिस्ट्रेशन मामले में भारतीय चिकित्सा परिषद के तीन कर्मचारी गिरफ्तार
Next post दुखद: गंगा में डूबे दो नाबालिग सगे भाई