अंबेडकर पार्क में धूमधाम से मनायी गई संत रविदास जयंती

Spread the love

रुद्रपुर: डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में संत रविदास की जयंती पर समाजसेवी संजय ठुकराल सहित व्यापारियों ने संत रविदास के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।  इसके बाद ठुकराल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस उपलक्ष में हलवे का प्रसाद और चावल और पुलाव के भंडारे की शुरुआत हुई।

इस दौरान उन्होंने कहा कि संत रविदास जी के बताए अध्यात्म के मार्ग पर चलकर हमें उनकी शिक्षाओं को आत्मसात करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने दुनिया को मानवता का संदेश दिया। उनके अनुयायि आज पूरे विश्व में है। उन्होंने लोगो को उनके बताये गये मार्ग पर चलने का आहवान किया।

इससे पूर्व  देवभूमि व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह ने भी संत रविदास जी के बताये गये मार्ग पर चलने का आहवान किया। उन्होंने रविदास जी को नमन किया।

इस दौरान जितेंद्र सागर, राजकुमार सागर, मिंटू, हरीश सागर, अंशु, रविंद्र सागर, चंदन, चंदा सागर, मिलन, सुमित वर्मा, चांदनी, अनिल राठौर, हरि सिंह सागर, बंटी कोली, राहुल, अंकित ठुकराल, बॉबी टुटेजा, संदीप मनोचा, जोली कक्कड़, वरुण अरोड़ा, रोहित खुराना, सतीश कुमार,मोहित सागर, तुषार, सौरभ, विशाल मेहरा, अजय नारायण सिंह आदि थे।

Previous post कांग्रेस का अडाणी को लेकर प्रदर्शन, केंद्र सरकार से जांच कराने की कर रहे मांग
Next post भाजयुमो जिलाध्यक्ष कार्तिक ने भाजपा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष से की मुलाकात