इस्टाग्राम पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो शेयर करने पर मुकदमा दर्ज

Spread the love

देहरादून: इस्टाग्राम पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियों शेयर करने के मामले में पुलिस ने आरोपी के किलाफ़ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले के मुताबिक जाखन निवासी एक व्यक्ति द्वारा इंस्टाग्राम पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी, वीडियो शेयर किया गया था, जिसकी जांच थाना राजपुर को सौंपी गई थीI पुलिस की जांच में तथ्य सही पाए जाने के बाद आरोपी व्यक्ती पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

राजपुर थाने में तैनात दरोगा राकेश चैधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जनवरी को उनको एक प्रार्थना पत्र की जांच सौपी गई थी। जांच के दौरान यह बात सामने आयी कि गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित नेशनल साइबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल के अन्तर्गत टिप लाईन के माध्यम से इंस्टाग्राम पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी, वीडियो शेयर किया गया था, जिसकी आईपी डिटेल सम्बन्धी आईएसपी से प्राप्त की गयीI जिसमें मोबाइल नम्बर जो जयराम मौर्य पुत्र रामकिशोर मौर्य निवासी बापूनगर जाखन देहरादून के नाम पर हैI जो कि शुरुआती जांच में सही पाया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि यह प्रकरण आईटी एक्ट की धारा 67(बी) की गंभीरता को दर्शाता हैI जिसमें विवेचना होना अति आवश्यक है। प्रकरण में सम्बन्धित वीडियो डिटेल को एक सीडी राइटेक्स, सीटीकृआर रिकोर्टडेबल 700 एमबी में कापी किया गया है जो साईबर थाना पुलिस स्टेशन द्वारा 65बी साक्ष्य अधिनियम 1872 के तहत प्रमाणित कर प्रमाण पत्र सहित दिया गया है जोकि संलग्न है। मामले के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Previous post जोशीमठ के बाद कर्णप्रयाग के घरों में भी पड़ने लगी दरारें
Next post ट्रैफिक कंजेशन को कम करने के लिए बनाया जाय संस्थागत तंत्र: मुख्य सचिव