मोरबी पुल हादसा: पुलिस ने दाखिल की 1262 पेज की चार्जशीट

Spread the love

देहरादून: मोरबी पुल हादसा मामले में पुलिस ने 1262 पेज की चार्जशीट दाखिल कर दी है। चार्जशीट में पुल का संचालन करने वाली कंपनी ओरेवा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर जयसुख पटेल को भी आरोपी बनाया गया है।

मोरबी पुल हादसे में गुजरात सरकार भी मोरबी न्यायपालिका को भंग कर सकती है। इसके लिए सरकार ने पहले नगरपालिका को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अगर सरकार नगरपालिका के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो वह नगरपालिका को भंग भी कर सकती है।

सरकार के नोटिस का जवाब देने के लिए नगरपालिका ने एसआईटी द्वारा जब्त दस्तावेजों को वापस लौटाने की मांग की है। नगर पालिका का कहना है कि हादसे के बाद से सभी दस्तावेज एसआईटी के पास हैं, ऐसे में उसे सरकार के नोटिस का जवाब देने के लिए दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। 

Previous post अपर निदेशक सूचना आशिष कुमार त्रिपाठी ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
Next post भाजपा विधायक को मिली गाजर-मूली की तरह काटने की धमकी