अवैध सम्पत्तियां सील करने के साथ अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

Spread the love

हरिद्वार: नगर में अवैध निर्माण को लेकर जिलाधिकारी व उपाध्यक्ष हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण के आदेशों के बाद हरिद्वार ए रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कई अवैध सम्पत्तियों को सील करने के साथ अवैध निर्माण को ढहाने व अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त करने की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के चलते शनिवार को भी अवैध निर्माण व कालोनी को सील करने की कार्रवाई जारी रही।

सचिव हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आज ए.एस गुसाईं द्वारा बंदा न -3 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी , प्रदीप चौधरी द्वारा बंदा न -2 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी , बालम सिंह द्वारा सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी ,अनुज त्यागी द्वारा बंदा न -5 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी , राव समसाद द्वारा बंदा न -5 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी , जसपाल पंवार द्वारा बंदा न -3 व 4 के मध्ये सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गई अनधिकृत कालोनी को एवं तीरथ गुप्ता व् सुनील सैनी द्वारा बंदा न -3 सुमन नगर हरिद्वार में विकसित की गईI

अनधिकृत कालोनी को अवर अभियंता त्रिपन सिंह पंवार , सहयकअभियंता पंकज पाठक ,क्षेत्रिये सुपरवाइजर ललित कुमार, किशन यादव आदि प्राधिकरण स्टाफ के द्वारा री- सील किया गया। साथ ही उक्त के विरुद्ध प्राथमिकी की दर्ज कर अलग

अनधिकृत कालोनी को अवर अभियंता त्रिपन सिंह पंवार , सहयकअभियंता पंकज पाठक ,क्षेत्रिये सुपरवाइजर ललित कुमार, किशन यादव आदि प्राधिकरण स्टाफ के द्वारा री- सील किया गया। साथ ही उक्त के विरुद्ध प्राथमिकी की दर्ज कर अलग से कार्यवाही की जा रही हैl

Previous post जोशीमठ में कम हुआ पानी का डिस्चार्ज, 540 एलपीएम से घटकर 136 एलपीएम
Next post गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था रखें चाक चौबंद: आईजी रेंज