पटवारी पेपर लीक मामले के आरोपियों कि होगी संपत्ति जब्त

Spread the love

देहरादून: पटवारी-लेखपाल परीक्षा के पेपर लीक के मामले में एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी अनुभाग अधिकारी समेत उसके साथियों की संपत्तियों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस एक्ट के तहत इनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। मामले में सात आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज है।

पटवारी-लेखपाल परीक्षा पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी और उसकी पत्नी समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया था। मामले की जांच हरिद्वार में बनाई गई एसआईटी को दे दी गई थी। इस मामले में एसटीएफ ने सभी आरोपियों की संम्पत्ति खंगालना शुरू कर दिया हैI सभी आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है

Previous post गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था रखें चाक चौबंद: आईजी रेंज
Next post युवक-युवती ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस