एयर-इंडिया-में-महिला-पर-पेशाब-करने-के-आरोपी-को-दिल्ली-पुलिस-ने-किया-गिरफ्तार

एयर इंडिया में महिला पर पेशाब करने के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून: एयर इंडिया के विमान में महिला पर पेशाब करने के आरोपी को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है।

दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एयर इंडिया द्वारा की गई शिकायत के आधार पर एफआईआर दायर की गयी है। मामले में आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 354, 509 और भारतीय विमानन कानून की धारा 23 के तहत केस दायर किया गया है।

उन्होंने बताया कि पीड़ित महिला व आरोपी दोनों दिल्ली में नहीं रहते हैं। महिला के आसपास बैठने वाले यात्रियों से भी पूछताछ की जाएगी।

जानकारी के अनुसार, 26 नवंबर को न्यूयार्क से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाले शख्स के खिलाफ दिल्ली पुलिस के कहने पर आव्रजन ब्यूरो ने लुक आउट सर्कुलर जारी किया था। इसके अलावा आरोपी के बारे में जानकारी लेने के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की एक टीम ने आरोपी एस मिश्रा के एक रिश्तेदार से मिलने मुंबई पहुंची और पूछताछ की। इससे पहले एयर इंडिया ने अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए आरोपी पर 30 दिन की यात्रा पाबंदी लगा दी है।

मुख्यमंत्री-ने-जोशीमठ-में-हो-रहे-भू-धंसाव-की-उच्चाधिकारियों-के-साथ-की-समीक्षा,-संबंधित-विभागों-को-दिये-टीम-भावना-के-साथ-कार्य-करने-के-निर्देश Previous post मुख्यमंत्री ने जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव की उच्चाधिकारियों के साथ की समीक्षा, संबंधित विभागों को दिये टीम भावना के साथ कार्य करने के निर्देश
सीएम-धामी-ने-पलायन-को-रोकने-के-लिए-वैज्ञानिक-तरीके-से-व्यापक-कार्य-योजना-बनाने-के-दिए-निर्देश Next post सीएम धामी ने पलायन को रोकने के लिए वैज्ञानिक तरीके से व्यापक कार्य योजना बनाने के दिए निर्देश