सीएम-धामी-ने-जोशीमठ-पहुंचकर-लिया-स्थिति-का-जायजा,-लोगों-के-छलक-पड़े-आंसू

सीएम धामी ने जोशीमठ पहुंचकर लिया स्थिति का जायजा, लोगों के छलक पड़े आंसू

Spread the love

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज शनिवार को चमोली जिले के जोशीमठ पहुंचकर भूधंसाव की स्थिति का निरीक्षण किया।

मुख्‍मंत्री ने कहा कि जोशीमठ हमारा पौराणिक शहर है। उत्‍तराखंड सरकार इस मामले पर अलर्ट है। हमारा मकसद सबको बचाना है। प्रभावितों के विस्‍थापन के लिए वैल्पिक जगह तलाशी जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हाल जाना। इस दौरान सीएम से बात करते-करते प्रभावितों की आंखें भर आईंं। मुख्‍यमंत्री धामी ने जोशीमठ का हवाई निरीक्षण भी किया। इसके अलावा सीएम धामी अधिकारियों के साथ जोशीमठ में बैठक भी करेंगे।

जोशीमठ में हो रहे भू-धंसाव से संकटग्रस्त परिवारों को बचाने और राहत देने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। आठ सदस्यीय विशेषज्ञ दल आपदा प्रबंधन सचिव के नेतृत्व में दो दिन से जोशीमठ में है। सरकार ने जोशीमठ में तत्काल डेंजर जोन को खाली करने और सुरक्षित स्थान पर पुनर्वास केंद्र बनाने की तैयारी कर ली है। जोशीमठ में आपदा कंट्रोल रूम स्थापित करने के साथ ही आवश्यकता होने पर प्रभावितों के लिए एयर लिफ्ट सुविधा की तैयारी रखी गई है।

ग्रामीण-क्षेत्रों-में-सड़कों-के-विस्तारीकरण-के-लिए-शुरू-होगी-मुख्यमंत्री-ग्राम-सड़क-योजना Previous post ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के विस्तारीकरण के लिए शुरू होगी मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना
22-जनवरी-को-होगी-उत्तराखंड वन-रक्षक-भर्ती-परीक्षा  Next post 22 जनवरी को होगी उत्तराखंड वन रक्षक भर्ती परीक्षा