22-जनवरी-को-होगी-उत्तराखंड वन-रक्षक-भर्ती-परीक्षा 

22 जनवरी को होगी उत्तराखंड वन रक्षक भर्ती परीक्षा 

Spread the love

देहरादून: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वन रक्षक परीक्षा 2022 का आयोजन 22 जनवरी, 2023 को किया जाना है। यूकेपीएससी वन रक्षक भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र 12 जनवरी, 2023 को जारी करेगा।

उम्मीदवार वेबसाइट psc.uk.gov.in पर उपलब्ध आधिकारिक अधिसूचना को देख एवं डाउनलोड कर सकते हैं।उत्तराखंड वन रक्षक भर्ती परीक्षा राज्य भर के 13 जिला केंद्रों पर होनी है। परीक्षा एक ही पारी में सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक आयोजित होने वाली है।  

सीएम-धामी-ने-जोशीमठ-पहुंचकर-लिया-स्थिति-का-जायजा,-लोगों-के-छलक-पड़े-आंसू Previous post सीएम धामी ने जोशीमठ पहुंचकर लिया स्थिति का जायजा, लोगों के छलक पड़े आंसू
उत्तरांचल-प्रेस-क्लब-की-नवनिर्वाचित-कार्यकारणी-शपथ-ग्रहण-समारोह-में-सीएम-धामी-हुए-शामिल Next post उत्तरांचल प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारणी शपथ ग्रहण समारोह में सीएम धामी हुए शामिल