किसान दिवस के अवसर पर किसानों के हित के लिए सीएम ने की विशेष घोषणा

Spread the love

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किसान दिवस के अवसर पर किसानों की उन्नत फसल व सहयोग को लेकर एक खास घोषणा की I

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि कि नाबार्ड के सहयोग से राज्य में 50 हजार पॉली हाउस बनाये जायेंगे। इन सभी पॉली हाउस का निर्माण राज्य में 02 वर्ष के अन्दर किया जायेगा। साथ ही राज्य में किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य के चार मैदानी जनपदों देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंहनगर एवं नैनीताल में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से उपभोक्ताओं को मंडुआ दिया जायेगा। जिसके लिए 10 हजार मीट्रिक टन मंडुआ न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जायेगा। इससे जहां किसानों की आय बढ़ेगी वहीं मोटे अनाजों को भी बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में किसानों की आय दुगुनी करने के लिए सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

Previous post आईएएस व पीसीएस अफसरों को मिला नए साल का तोहफा
Next post पुलिस मंथन-चुनौतियाँ एवं समाधान कार्यक्रम में राज्यपाल व सीएम ने किया प्रतिभाग