पीएम की पोशाक पर कीर्ति आजाद का तंज, कहा: न नर है न ही नारी केवल है फैशन का पुजारी

Spread the love

देहरादून: पीएम मोदी हाल ही में मेघालय यात्रा के दौरान वहां के खासी समुदाय की परंपरागत वेशभूषा में नजर आए थे। इसे लेकर सियासत गरमा गयी हैं| विपक्षी नेता उनकी ड्रेस को लेकर अप्पति जता रहें हैं| टीएमसी नेता ने तंज कसते हुए इसे महिलाओं की ड्रेस बताया है।

पूर्व क्रिकेटर व टीएमसी नेता कीर्ति आजाद ने शिलांग यात्रा की पीएम मोदी की तस्वीर के साथ ट्वीट किया है, ‘न नर है न ही है ये नारी, केवल है ये फैशन का पुजारी’।

भाजपा ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई और आजाद पर कार्रवाई की मांग की| जिसके बाद अपने बचाव में टीएमसी नेता ने सफाई देते हुए कहा कि वे तो सिर्फ पीएम मोदी के फैशन स्टेटमेंट की चर्चा कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने यह ट्वीट वापस नहीं लिया है। आजाद ने पीएम आदिवासी पोशाक के साथ एक वेबसाइट पर महिलाओं की पोशाक दर्शाते हुए लिखा, ‘यह मल्टी फ्लोरल एंब्रायडरी की हुई महिलाओं की ड्रेस है, इसे खरीदा जा सकता है, आपको पसंद है? यहां से खरीदें।’

वहीं, इसे लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने कड़ी आपत्ति जताई हैं। उन्होंने इसे मेघालय के लोगों का अपमान व आदिवासियों के पहनावे का मजाक करार दिया हैं।

Previous post श्रद्धा वाकर हत्याकांड: आफताब ने साकेत कोर्ट से अपनी जमानत याचिका वापस
Next post कोरोना संक्रमण का फिर बड़ा खतरा, उत्तराखंड में जल्द जारी होगी एसओपी