नए साल के मौके पर पर्यटकों के स्वागत के लिए वादिया तैयार

Spread the love

देहरादून: 2023 के स्वागत के लिए अब कुछ ही दिन बाकी है I ऐसे में प्रदेश में पर्यटकों का जमावड़ा होना शुरू हो जाता है I ना सिर्फ देशभर से बल्कि दुनियाभर से पर्यटक सुन्दर नजारों का लुफ्त उठाने मसूरी व नैनीताल समेत उत्तराखंड के प्रमुख पर्यटन स्थलों में पहुंचते है I

सैलानी भी देवभूमि की वादियों में नए साल का जश्न मनाने के लिए उत्साह के साथ बुकिंग करा रहे हैं। मसूरी के होटलों में लगभग 50 प्रतिशत तो नैनीताल में लगभग 80 प्रतिशत एडवांस बुकिंग हो चुकी है। इसमें हर रोज पांच से 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है।

इस विशेष मौके पर नए साल के लिए होटलों में कई तरह के पैकेज उपलब्ध कराए गये हैं, जिनमें ठहरने, खाने के साथ मनोरंजक कार्यक्रम सम्मिलित हैं। सैलानियों के मनोरंजन के लिए ग्रुप पार्टी के साथ स्पेशल डिनर, गाला नाइट और बोन फायर का विशेष इंतजाम किया गया है। जिसमे लोकगीत और संगीत की भी धूम रहेगी। इनका लुत्फ उठाने के लिए अलग-अलग कैटेगरी में अलग-अलग एंट्री फीस रखी गई है, जो दो हजार से 50 हजार रुपये तक है। साथ ही विशेष कलाकारों की प्रस्तुतियों का आनंद लेने के लिए अतिरिक्त खर्च करना होगा।

मौसम विभाग की ओर से नए साल में बारिश और बर्फ़बारी की आशंका जताई जा रही है I जिससे कड़ाके की ठण्ड पड़ सकती है ऐसे में अगर आप भी वादियों में नए साल का जश्न मनाने जा रहे है तो गरम कपड़े साथ जरुर रखे I

प्रदेश में देहरादून, मसूरी, धनोल्टी, चकराता, औली, लैंसडौन, नैनीताल, मुक्तेश्वर, कौसानी, रानीखेत, टिहरी झील, ऋषिकेश, नई टिहरी, में नए साल का जश्न धूम-धाम से मनाया जाता है I

Previous post हाईकोर्ट ने रेलवे की भूमि पर हुए अतिक्रमण को ध्वस्त करने के दिए आदेश
Next post योगी आदित्यनाथ ने सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश