सीएम धामी ने सुनी जनता की समस्याएं, तुरंत निस्तारण के दिए निर्देश

Spread the love

देहरादून: मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में जनता मिलन कार्यक्रम का अयोजन किया गया| कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी संख्या में आए लोगों की शिकायतों और समस्याओं को सुना| जिसके बाद उन्होंने मौके पर मौजूदा अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिये।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता दर्शन कार्यक्रम में प्राप्त सभी जन शिकायतों की मॉनिटरिंग मुख्यमंत्री कार्यालय से की जाएगी। अधिकारी पूरी गंभीरता से सभी शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता से करें।

मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी की शिकायतों को पूरी गंभीरता से सुना। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं और शिकायतों का निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी शिकायतें प्राप्त हुई हैं, उन्हें यथाशीघ्र सबंधित विभागों को भेजा जाए।

Previous post सीएम धामी ने ट्यूलिप की 13 प्रजातियों का किया रोपण
Next post मुख्यमंत्री धामी ने किया बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ, 25 टीमें करेगी प्रतिभाग