डीजीपी ने अपनाया सख्त रुख, सरकारी नौकरी के नाम धोखाधड़ी करने वालों की खैर नहीं

Spread the love

देहरादून: पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया हैI उन्होंने इस मामले में वांछित एक व्यक्ति की गहनता से विवेचना करने के बाद अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को जब्त करने के आदेश एसटीएफ कुमाऊँ की यूनिट को दिए हैंI

डीजीपी ने विधानसभा, सचिवालय व अन्य सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने से सम्बन्धित अभियुक्त रितेश पाण्डे के विरूद्ध जनपद ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, अल्मोड़ा तथा बागेश्वर में पंजीकृत अभियोगों की विवेचना एसटीएफ की कुमाऊँ यूनिट को स्थानान्तरित करने और अभियुक्त की अवैध रूप से अर्जित की गयी सम्पत्ति को जब्त करने के आदेश पारित किये गये हैं।

Previous post रूड़की पुलिस का सट्टेबाजों पर शिकंजा, 12 लाख से अधिक की नकदी बरामद, 23 गिरफ्तार
Next post 228 कर्मियों के बर्खास्तगी के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने भी लगाई मुहर