शादी के बंधन में बंधे ‘मामाजी’, बॉलीवुड सितारों से जगमगाया दून

Spread the love

देहरादून: टेलीविजन जगत में ‘मामाजी’ के नाम से मशहूर अभिनेता परितोष त्रिपाठी शादी के बंधन में बंधे I

शुक्रवार को परितोष पिथौरागढ़ की मीनाक्षी के साथ विवाह के बंधन में बंधने के बाद उत्तराखंड के दामाद बन गये। देहरादून के किमाड़ी स्थित अतरक्षिया रिजॉर्ट में शादी समारोह का आयोजन हुआ I इस दौरान शादी में शिरकत करने बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे। आयोजित हुए समारोह की शोभा मिर्जापुर फेम पंकज त्रिपाठी ने बढ़ाई। अभिनेता के आने की सूचना मिलते ही उनकी एक झलक पाने के लिए लोग आतुर रहे। हालांकि, रिजॉर्ट में किसी भी बाहरी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं थी।

शादी में पहुंचे अभिनेता पंकज त्रिपाठी और सांसद रवि किशन का माला और टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। इनके अलावा अभिनेता रवि दुबे, केतन सिंह, शान मिश्रा, नाज, गीता कपूर आदि अभिनेता और अभिनेत्री पहुंचे। जिन्हें देखने के लिए फैंस बेकरार दिखे।

Previous post राष्ट्रपति मुर्मू ने 97वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स के समापन समारोह को किया संबोधित
Next post दंपती ने जहर खा कर की आत्महत्या, आर्थिक तंगी के कारण उठाया कदम