दोस्तों ने की दगाबाजी, बिजली की तार से गला घोटकर ली युवक की जान

Spread the love

देहरादून: शराब के नशे में दोस्तों के बीच हुई अनबन में एक युवक ने गवाई जान I युवक का बिजली की तार से गला घोटकर आरोपी फरार हो गये I पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है I

नैनीताल जिले के रामनगर में रविवार रात दोस्‍तों के बीच हुए विवाद में एक युवक की हत्‍या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक रामनगर के कोतवाली के अंतर्गत ग्राम सेमलखलिया निवासी भास्कर पांडे 27 पुत्र स्वर्गीय महेश पांडे बैंक में लोन दिलाने का काम करता था। रविवार रात में भास्कर पांडे घर से अपने दोस्त अवदेश जीना के यहां जाने की बात कहकर निकला था।

अवदेश जीना खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में क्लर्क है। उसे कार्यालय के समीप ही पुलिस चौकी खताड़ी के पीछे जीआईसी का सरकारी कमरा मिला हुआ है। भास्कर ने क्लर्क अवदेश व दो अन्य लोगों के साथ शाम से पार्टी की। रात दस बजे के बाद भास्कर का शराब पीने के दौरान दोस्तों से झगड़ा हो गया। बात इतनी बढ़ गई की भास्कर के दोस्तों ने बिजली की तार से गला घोटकर उसकी जान ले ली I

सर पर भी चोट के निशान

पुलिस के मुताबिक शव की हालत देख के अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले उसके सिर पर वार किया। उसके बाद बिजली के तार से गला घोटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपित फरार हो गए। सुबह हत्या की सूचना मिलने पर सीओ बलजीत भाकुनी, कोतवाल अरुण सैनी मौके पर पहुंचे।

मृतक के शव के समीप शराब की बोतलें, मटन, चावल, चिप्स आदि पड़े हुए मिले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

कोतवाल अरुण सैनी ने बताया कि घटना में चार लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। आरोपितों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जा रही है।

Previous post सपा नेता ने भाजपा पर मतदाताओं से मारपीट करने का लगाया आरोप
Next post पिटबुल का शिकार बना नौ साल का बच्चा, हाथ और पैर का नोचा मांस