रिक्शा चालक की साजिशन हत्या मामले में सुपारी किलर गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून: एक रिक्शा चालक की साजिशन हत्या का मामला सामने आया है I इस मामले में पुलिस ने एक सुपारी किलर को हिरासत में लिया है। हालांकि, हिरासत में लिए गए युवक को सुपारी देने वाले का नाम नहीं पता है। अनुमान लगाया जा रहा है कि आपसी रंजिश के चलता हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है I

दरअसल, मेहूवाला निवासी रिक्शा चालक मोहसिन सोमवार से लापता था। बुधवार दोपहर को उसका शव गुच्चूपानी में झाड़ियों के पास पड़ा मिला। उसके सिर पर पत्थर से वार किया गया था। शुरुआती पड़ताल में पता चला कि मोहसिन की रिक्शा रविवार को फोन पर बुक कराई गई थी। इसके बाद सोमवार को शिमला बाईपास से तीन युवक उसकी रिक्शा में सवार हुए और उसे गुच्चूपानी ले गए। इस बात की सूचना मोहसिन ने अपने परिजनों को भी दी थी।

मामले में पुलिस ने राशिद नाम के युवक को हिरासत में लिया है। पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि मोहसिन की हत्या के लिए उन्हें सुपारी दी गई थी। साथ ही उसके साथ शाहरुख नाम का युवक भी शामिल था I पुलिस अभी शाहरुख की तलाश में है I

वहीं शुरुआती जांच में मोहसिन की अपनी पत्नी से अनबन की बात भी सामने आई थी I जिसपर पुलिस ने उसकी पत्नी से भी पूछताछ की है I साथ ही एक परिचित से भी मामले को लेकर पूछताछ जारी है I

Previous post एचएनबी विश्वविद्यालय में आज दी जाएगी 328 छात्र-छात्राओं को ऑफलाइन डिग्री
Next post समूह-ग भर्ती का विज्ञापन जारी, 71 विभागों में 445 पदों पर निकली भर्ती